• ANNADATA KALYAN NIDHI YOJANA
03 Jul 2025
  • Time: 07:04 PM

परिचय (Introduction) भारत के अन्नदाता किसान देश की रीढ़ हैं। उनकी सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने हेतु ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा अन्नदाता कल्याण निधि योजना शुरू की गई है । यह एक सामूहिक सहयोग आधारित सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसके अंतर्गत किसी किसान की मृत्यु के बाद उसके परिवार (नॉमिनी) को ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । योजना का उद्देश्य (Objectives) • किसानों और उनके परिवार को मृत्यु के उपरांत आर्थिक सुरक्षा देना । • आत्मनिर्भर भारत में किसान को केंद्र में लाना । • किसानों को यह विश्वास दिलाना कि "खेती भी करोड़ों का संबल बन सकती है” । • एक ऐसा भारत बनाना जहाँ किसान की मृत्यु के बाद भी परिवार (नॉमिनी) की गरिमा और जीविका सुरक्षित रहे । पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) • ई-अन्नदाता कार्ड धारक हो • आयु सीमा: 18 से 57 वर्ष • व्यवसायः किसान या किसान परिवार का सदस्य • स्वास्थ्यः गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति को 2 वर्ष बाद ही पात्रता • नॉमिनी: पंजीकरण के समय नॉमिनी देना अनिवार्य • अपात्रताः आत्महत्या करने वाले को लाभ नहीं मिलेगा • लाभ की अधिकतम आयु सीमा: 60 वर्ष तक