• विकसित भारत ग्राम विकास संयोजक विज्ञप्ति
22 Dec 2025
  • Time: 05:09 PM

Viksit Bharat Gram Vikas Sanyojak Announcement विकसित भारत ग्राम विकास संयोजक विज्ञप्ति सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि निर्देशक ई अन्नदाता वेलफेयर डेवलपमेंट ऑफ इंडिया उ०प्र० लखनऊ के शासनादेश संख्या- ΕΑΝΝΑ/2512/578 दिनांक 17 दिसम्बर 2025 में वर्णित व्यवस्था अनुसार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में संचालित ई-अन्नदाता के विकसित किसान से विकसित भारत परियोजनाओं में विकसित भारत ग्राम विकास संयोजक के कार्य आधारित और रिक्त संयोजकों हेतु आवेदन प्रक्रिया के तहत विभागीय वेबसाइट www.eAnnadata.in पद पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं रिक्त संयोजकों का विकसित किसान से विकसित भारत में ई-अन्नदाता के परियोजनावार संख्यात्मक विवरण के अनुसार आवेदित व सत्यापित आवेदन का निश्चित चयन किया जाएगा। "विकसित भारत ग्राम विकास संयोजक की ग्राम सभावार/वार्डवार आवश्यकताओं की आरक्षण का पूर्ण विवरण ई-अन्नदाता के वेबसाइट https://www.eAnnadata.in पद पर उपलब्ध है। विज्ञप्ति विकसित भारत ग्राम विकास संयोजक की अर्हता एवं आवेदन पत्र भरने हेतु विशेष निर्देश निम्नवत है:- 1. संयोजक के सत्यापन की समस्त कार्यवाही ई-अन्नदाता वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ऑफ इंडिया अनुभाग उत्तर प्रदेश के आदेश संख्या EANNA/2512/578 दिनांक:- 17 दिसम्बर 2025 में वर्णित प्रक्रिया के अधीन होगी। 2. विज्ञप्ति संयोजकों हेतु महिला/पुरुष दोनों अभ्यर्थी पात्र होंगे। 3. विकसित भारत ग्राम विकास संयोजन हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट एवं उसके समक्ष होगी। यदि ग्राम विकास संयोजक पद के लिए एक ही ग्राम से दो या अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो जिस आवेदक का आवेदन सबसे पहले प्राप्त होगा, उसे उसी ग्राम क्षेत्र में कार्य करने की प्राथमिक अनुमति प्रदान की जाएगी बाद में प्राप्त होने वाले आवेदक को उसी ग्राम के बजाय निकटतम उपलब्ध आसपास के ग्राम में कार्य क्षेत्र आवंटित किया जाएगा। 4. आवेदक को संयोजक पद के लिए उसी राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा अन्य राज्य की निवासी का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। 5. आवेदक की आयु निर्धारित कट ऑफ डेट 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नाहीं होनी चाहिए। आयु के संबंध में हाई स्कूल अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी। 6. विज्ञापित संयोजन हेतु केवल ई-अन्नदाता वेबसाइट के एम्प्लॉयमेंट मेनू https://eannadata.in/Customer/Career Registration ग्राम विकास संयोजक के पद पर ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समय अवधि के अंदर ही स्वीकार होंगे ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी दशा में मान्य/स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदक उक्त वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 7. विज्ञापित संयोजकों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2026 के मध्य रात्रि 12:00 बजे तक होगी परंतु लैपटॉप व किट का वितरण उन्हीं व्यक्तियों को किया जाएगा जो 23 दिसंबर 2025 को किसान दिवस के दिन आवेदन करेंगे। 8. विज्ञापित संयोजकों की संख्या घट बढ़ सकती है जो की उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित रहेगी। ई-अन्नदाता को यह अधिकार होगा कि वह किसी भी समय बिना पूर्व सूचना के सत्यापन प्रक्रिया आंशिक अथवा पूर्ण रूप से निरस्त कर सकता है। 9. उपरोक्त विकसित ग्राम विकास संयोजकों की आवेदन करने की प्रक्रिया सहित विस्तृत प्रपत्र एवं सूचना ई-अन्नदाता वेबसाइट पर उपलब्ध है। 10. उक्त आवेदन अथवा सत्यापन प्रक्रिया से संबंधित भौतिक सहायता किसी भी परिस्थिति में उपलब्ध नहीं होगी जिससे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी व स्वच्छ रहे। 11. आवेदक उसी ग्राम सभा/वार्ड का निवासी होगा और उसका दस्तावेज पूर्ण रूप से सही पाया जाता है तो उसका सत्यापन निश्चित रूप से किया जाएगा। 12. 23 दिसंबर 2025 को आवेदिक संयोजकों की सत्यापन के पश्चात् 31 मार्च तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी संयोजकों को लैपटॉप व किट का वितरण विकसित भारत 2047 कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। यदि 23 दिसम्बर 2025 को अत्यधिक ट्रैफिक से वेबसाइट धीमी होने के कारण आवेदन पूर्ण नहीं हो पाता है उस स्थिति में 24 दिसम्बर 2025 को भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लैपटॉप व किट के लिए पात्र होगें जिसकी सूचना वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी जाएगी। 13. आवेदन में मांगे गए सभी दस्तावेज जो आवश्यक हो जरूर जमा करें यदि आवेदक बीएड अथवा डीएलएड धारक हो तो भविष्य में भौतिक दस्तावेज जमा करते समय अपना प्रमाण पत्र अवश्य लगाए जिससे भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी करने के पात्र रहे। 14. आवेदन करते समय पोर्टल चार्ज के रूप में ₹21000 के स्थान पर संयोजकों से केवल ₹7800 जमा किया जाएगा जो 2 वर्ष तक लगातार कार्य करने के उपरांत पूर्ण रूप से बिना ब्याज का वापस कर दिया जाएगा। परन्तु बीच में कार्य छोड़ने अथवा कार्य न करने पर कोई भी राशि वापस योग्य नहीं होगी। 15. आवेदन पत्र ई-अन्नदाता की वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्मेट पर ऑनलाइन व सही-सही सावधानी पूर्वक भरा जाए। आवेदक द्वारा अभिलेख का सही-सही विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म में किया जाना होगा। आवेदन के पश्चात अपना अभिलेख प्रमाण पत्र ऑफलाइन डाक द्वारा भेजना अनिवार्य होगा। यदि आवेदन करने में कोई त्रुटि होती है तो दस्तावेज के आधार पर दुरुस्त किया जा सकता है परंतु किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम तथा मोबाइल नंबर ईमेल आईडी नहीं बदला जा सकता है। 16. विकसित भारत ग्राम विकास संयोजक का भुगतान कार्य आधारित होगा। इन आवेदकों पर राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार कर्मचारी सेवा नियमावली लागू नहीं होगी तथा ई-अन्नदाता के निर्देशानुसार कभी भी निरस्त किया जा सकता है। 17. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध आदेश एवं निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि जनित हानि से बचा जा सके। 18. ऑनलाइन आवेदन में वेबसाइट पर भरी गई सूचना ही सत्यापन के लिए प्रयोग की जाएगी तथा साथ ही मांगे गए आवश्यक सम्बंधित दस्तावेज भी भेजना अनिवार्य होगा। 19. सत्यापित अभ्यर्थियों को उत्कृष्ट व लगातार कार्य करने पर 3 माह उपरांत लैपटॉप व किट का वितरण किया जाएगा जिससे सुचारू रूप से अपने कार्य को निष्यादित कर सकें। 20. विकसित भारत ग्राम विकास संयोजक के विज्ञप्ति के संबंध में जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। 21. ई-अन्नदाता में सत्यापित निरंतर कार्यरत संयोजकों को 2 साल पश्चात् कार्यावधि बढ़ा दी जाएगी अगर सुचारू रूप से कार्य करते रहे तो विकसित भारत कार्यक्रम 2047 के अंतर्गत वर्ष 2047 तक कार्य करते रहेंगे परंतु कार्य अवधि बढ़ाने हेतु निरंतर कार्य करने के लिए उनका किसान व ई-अन्नदाता के साथ व्यवहार भी मान्य रखता है। किसी भी प्रकार का दुव्यवहार होने पर उनको निष्कासित किया जा सकता है तथा उनकी जमानत राशि भी जप्त करने का अधिकार ई-अन्नदाता के पास सुरक्षित होगा। 22. ई-अन्नदाता देश का ही नहीं अपितु विश्व का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जो किसानों के हित में कार्यकर्ता है तथा उनके लाभ की सभी योजनाओं को एक पोर्टल पर उनके गांव में निःशुल्क उपलब्ध कराता है जिसके लिए देश की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि आजादी के अमृतकाल खंड में ई-अन्नदाता के सशक्त भागीदारी देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी 2047 में देश जब आजादी की शताब्दी का उत्सव मनाएगा तो एक समावेशी और विकसित भारत ही हमारी नई पहचान होगी।